मुंबई : आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज अपने सलाना बोर्ड मीटिंग मे एक और क्रन्तिकारी कदम की घोषणा करते हुए बाकी टेलिकॉम कम्पनीज की नींद उड़ा दी l मुकेश ने ऐसा ही कारनामा रिलायंस मोबाइल के साथ कुछ वर्ष पूर्व की थी जब उन्होने 501 रुपये मे सबको मोबाइल दे कर टेलिकॉम इंडस्ट्री मे तहलका मचाया था l अब वो वही काम जिओ ब्रांड नाम के साथ कर रहे है l
आज जिओ ने जिओ फ़ोन लांच की इसकी लौन्चिंग मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी और पुत्री ईशा अंबानी ने की l इस फ़ोन की यह खासियत है की यह 4G फीचर फ़ोन होगा और यह दुनिया का सबसे सस्ता 4G फ़ोन है l इस की घोषणा करते हुए अंबानी ने कहा की यह फ़ोन उपभोगताओ को मुफ्त मे पड़ेगा क्योकि तीन साल बाद 1500 रूपए वापिस मिल जाएंगे l 1500 कंपनी सिक्यूरिटी डिपाजिट लेगा और 3 साल बाद वापिस कर देगी l साथ ही इस मोबाइल पर लाइफ टाइम कालिंग फ्री रहेगी l
1. मोबाइल कब मिलेगा : इस फ़ोन की बुकिंग 24 अगस्त से होगी और यह सितम्बर के पहले हफ्ते से मिलेगी l कंपनी हर हफ्ता 50 लाख फ़ोन डिलीवर करेगी l
2. कितनी किम्मत होगी : इसकी कोई किम्मत नहीं रखी गई है यह उपभोगताओ को 1500 के सिक्यूरिटी डिपाजिट पर मिलेगा l यह राशि 3 साल बाद फ़ोन वापिस करने पर वापिस कर दी जाएगी l
3. क्या है इसकी खूबी : इस मोबाइल मे कीपैड होगा यह टचस्क्रीन नहीं होगा l 4वे नेविगेशन, वोइस कॉल एवं मैसेज, 2.4 QVGA डिस्प्ले, कार्ड स्लॉट, माइक्रोफोन और स्पीकर, FM, टोर्च, 4G VOLTE तकनीक
4. क्या है कुछ खास : इसमे आप बोल कर गाना सुन सकते है , इन्टरनेट सर्फिंग के लिए भी वोइस कमांड है , मैसेज भी बोल कर भेज सकते है , जिओ के सभी अप्प प्री लोडेड होंगे, 22 भाषाओ मे इसका उपयोग हो सकता है, इस फ़ोन मे आपातकालीन बटन भी है l 5 नंबर बटन कुछ देर दबाने के बाद आप के अपनों तक आप की लोकेशन चली जाएगी
5. NFC तकनीक से जल्दी जोड़ा जायेगा : जिओ आने वाले समय मे इस फ़ोन मे NFC सुबिधा भी देगा , जिस की मदद से जनधन खाता , UPI खाता, बैंक खाता को जोडने के साथ -साथ भुगतान भी कर सकते है l
6. क्या है इस का प्लान : इस फ़ोन से अनलिमिटेड कालिंग और अनलिमिटेड डाटा की सुविधा है l इस फ़ोन को महिना के 153 से रिचार्ज करना होगा l वीकली प्लान 54 रूपए का भी है साथ ही 24 रूपए मे 2 दिनों का भी प्लान मिलेगा l परन्तु वोइस कॉल लाइफ टाइम फ्री रहेगी l
Comments are closed.