नीरव मोदी की हांगकांग में 255 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 14 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है।

इसमें हांगकांग में उसकी कुछ संपत्ति और सामान जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 255 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इससे पहले भी नीरव की संपत्तियों को जब्त किया गया है।

गौरतलब है ‎कि नीरव ने मामा मेहुल चौकसी से साथ मिलकर पीएनबी को 14 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाया था।

मामला सामने आने से पहले दोनों परिवार सहित देश छोड़कर चले गए थे। मेहुल फिलहाल एंटीगा में है, लेकिन नीरव को कोई पता नहीं है।

Comments are closed.