विशाखापट्टनम : स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में ओस के कारण उन्हें परेशानी हुई। कुलदीप ने इस मुकाबले में 10 ओवरों में 67 रन देकर तीन विकेट लिए।
कुलदीप ने कहा कि मैच के दूसरे हाफ में ओस की वजह से गेंदबाज़ों को परेशानी उठानी पड़ी। कुलदीप ने कहा कि नमी आने के कारण गेंद पर पकड़ बनाना कठिन हो रहा था और ऐसे हालातों में तालमेल बिठाना और भी कठिन होता है। इसके लिए खिलाड़ियों को काफी अभ्यास की जरूरत होती है।’
कुलदीप ने मैच के बाद कहा कि कप्तान विराट कोहली ने उन्हें सही जगह पर गेंद डालने और रनगति पर अंकुश लगाने के लिए कहा था।
कप्तान कोहली के पहले गेंदबाज़ी के फैसले पर कुलदीप ने कहा कि उन्हें लगा था कि दूसरी पारी में विकेट धीमी हो जाएगी। वहीं कुलदीप ने वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ हेटमेयर की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें रोकना कठिन हो रहा था।
Comments are closed.