मॉडल क्रिसी कई बार हो चुकी है ट्रोलिंग का शिकार
लॉस एंजेलिस : लोग उनके बारे में क्या कहते हैं, उसे लेकर वह काफी सजग रहती हैं। यह कहना है मॉडल क्रिसी टेगन का। मॉडल क्रिसी कई बार सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, क्रिसी (32) ने कहा कि वह उतनी असंवेदनशील नहीं हैं, जितना लोग उनके बारे में सोचते हैं।क्रिसी ने कहा, ‘‘मैंने अपने बारे में हजारों प्यारी टिप्पणियां पढ़ीं और इन सबमें एक शख्स ने बहुत ही अभद्र और दिल दुखा देने वाली बात लिखी।
’’ एक शख्स ने क्रिसी के बारे में लिखा था, ‘‘आप चकी की दुल्हन की तरह दिखती हैं।’’ बता दें कि चकी ‘चाइल्ड्स प्ले’ फिल्म सीरीज का एक काल्पनिक किरदार है, जो एक सीरियल किलर है। क्रिसी अपने बच्चों लूना और माइल्स के साथ वॉग के कवर पेज के लिए पोज दिया।
Comments are closed.