नई दिल्ली : इनोवेटिव और पोर्टेबल डिजिटल प्रॉडक्ट मार्केट की अग्रणी कम्पनी-टोरेटो ने बुधवार को अपने दो नए वायरलेस हेडफोन-थंडर प्रो और एक्सप्लोसिव प्रो लांच किए।
थंडर प्रो की कीमत 2999 रुपये और एक्सप्लोसिव प्रो की कीमत 2299 रुपये है।
त्यौहारी सीजन में लांच किए गए टोरेटो के ये दोनों प्रॉडक्ट संगीत पसंद करने वालों के लिए एक नायाब तोहफा हैं। ये दोनों हेडफोन एक बार फुल चार्ज किए जाने पर एक्स्ट्रा बेस के साथ 10 घंटे लगातार संगीत सुनाने की काबलियित रखते हैं।
टोरेट के ये दो नए हेडफोन्स ऑपरेट करने में जितने आसान हैं, उतने ही स्टाइलिश भी हैं। अतिरिक्त बेस की सुविधा इन्हें बाजार में मौजूद दूसरे हेडफोन्स से अलग करती है। कम्पनी का दावा है कि 10 मीटर के ब्ल्यूटुथ रेंज के साथ थंडर प्रो और एक्सप्लोसिव प्रो सुनने वालों को असीम आनंद की अनुभूति देने में सक्षम हैं।
थंडर प्रो में 300 एमएएच की बैटरी लगी है और इस कारण यह 10 घंटे की बैकिंग देता है। साथ ही यह हेडफोन आपको संगीत से आसानी से कॉल्स पर स्विच करने की आजादी देता है। आप बड़ी आसानी से कॉल रिसीव कर सकते हैं, कॉल कट कर सकते हैं और रीडायल कर सकते हैं। इसमें इन लाइन रिमोट और माइक की सुविधा वाला वन टच बटन लगा हुआ है।
एक्सप्लोसिव प्रो में आरामदायक लेदर कुशन लगे हैं। यह सुनने वाले को 3डी स्टीरियो साउंड देता है। यह लाइटवेट होने के साथ-साथ फोल्ड भी किया जा सकता है। इस कारण यह कैरी करने में आसान है। यह आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइसेज को सपोर्ट करता है। एक्सप्लोसिव प्रो में नमी झेलने की क्षमता है और यह अल्ट्रा लो पावर कंजम्पशन गुणों से लैस है।
यूएसबी चार्जर के साथ आने वाले एक्सप्लोसिव प्रो और थंडर प्रो कई रंगों में उपलब्ध हैं। थंडर प्रो जहां काले रंग में उपलब्ध है, वहीं एक्सप्लोसिव प्रो लाल और काले रंगों में उपलब्ध है।
Comments are closed.