जबलपुर, २३ अक्टूबर : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सहायता और सुविधा के लिए मतदान के दिन मतदान केंद्रों की प्रत्येक लोकेशन पर वोटर्स असिस्टेंस बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
आयोग ने कहा है कि वोटर्स असिस्टेंस पर सम्बन्धित मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों को तैनात किया जाए, जो मतदाताओं की मतदाता सूची में नाम ढूंढने में मदद करेंगे तथा मतदाता क्रमांक एवं मतदान केंद्र क्रमांक की जानकारी प्रदान करेंगें।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रत्येक वोटर्स असिस्टेंस बूथ पर बूथ लेवल अधिकारियों और उनकी टीम को यह जानकारी भी प्रदर्शित करनी होगी कि उस भवन या परिसर में कितने मतदान केंद्र हैं और उन तक कैसे पहुंचा जा सकता है।
वोटर्स असिस्टेंस बूथ पर पोलिंग बूथ को प्रदर्शित करने वाले संकेतक लगाने के निर्देश भी आयोग ने दिए हैं, ताकि मतदाता को अपना मतदान केंद्र तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो।
Comments are closed.