बीजिंग : पूर्वी चीन की एक कोयला खान में तीन दिन पहले हुए एक हादसे के बाद खान में फंसे 18 खनिकों को बाहर निकालने के लिए आपातकालीन दल प्रयास कर रहा है।
शानदोंग प्रांत में शनिवार को कोयला खदान के अंदर चट्टान गिरने से तीन खनिकों की मौत हो गई थी , जबकि जलनिकासी मार्ग का एक हिस्सा भी टूट गया था।
सरकारी मीडिया ने मंगलवार को खदान के प्रवेश द्वार पर खड़ी एंबुलेंसों और ऑक्सीजन टैंक लेकर बचाव दल के खदान के भीतर जाने वाले फुटेज दिखाए।
दुर्घटना के समय खदान के अंदर 300 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे और उनमें से अधिकांश लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
Comments are closed.