लॉस एंजेलिस : रैपर कान्ये वेस्ट से शादी के बाद वह निजी जिंदगी को और ज्यादा महत्व देने लगी हैं। यह कहना है अमेरिकी रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां का।
कर्दाशियां ने कहा,‘‘शो की शूटिंग के बाद हम मेकअप करते। तब यह बिल्कुल वैसा होता कि मैं ऐसा सोचती कि हॉलीवुड का सबसे शानदार रेस्तरां कौन सा है? मैं कहां जा सकती हूं? मुझे कहां देखा जा सकता है? वे क्या कर रहे हैं?
वहां कौन है?’’ लेकिन जब उनकी मुलाकात ‘हर्टलैस’ के रैपर से हुई तो ‘कीपिंग अप विद द कर्दाशियां’ की स्टार ने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं बदल गई और वेस्ट ने उन्हें निजी जिंदगी को महत्व देना सिखाया जैसे वह अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं। किम (37) ने 2014 में कान्ये वेस्ट से शादी की थी।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘द एलेक बाल्डविन शो’ के दौरान किम ने स्वीकार किया कि कान्ये से मिलने से पहले उनका पूरा जीवन ग्लैमर की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता था।
Comments are closed.