शाहरुख खान को ED की नोटिस 74 करोड के फोरेंन करेंसी के नुकसान का मामला l

मुंबई : शाहरुख खान को 73 करोड के शाहरुख मे ED (एन्फोर्श्मेंट डायरेक्टरेट) ने नोटिस भेजा है l ED ने फेमा (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) से जुडे एक आईपीएल के एक केस मे यह नोटिस भेजा है l ED ऑफिसर्स ने बताया की शाहरुख को 23 अगस्त को उनके सामने पेश होने को कहा गया है l 23 को शाहरुख अपना पक्ष रखेंगे और अगर उनपर यह आरोप  साबित हो जाता है तो उनको तीन गुना अधिक राशि की पेनल्टी लगेगी l 
यह मामला कोलकाता नाइट राइडर्स के कुछ शेयर मॉरिशस की एक कंपनी को शेयर के ओरिजनल मूल्य से कम पर बेचने के लिए यह शो कॉज नोटिस भेजा गया है l जिस के चलते ED का दावा है की इससे 73.6 करोड का फोरेंन करेंसी का नुकसान हुआ है l यह मामला 2008-2009 का है और ऐसा पहली बार हो रहा है जब ED किसी भी आईपीएल टीम को नोटिस दी हो l हालाकि ED इस मामले मे शाहरुख से पहले भी पूछताछ कर चुकी है l 
ED ने कोलकाता नाइट राइडर्स प्राइवेट लिमिटेड के सभी शेयर होल्डर्स को नोटिस जरी की जिसमे शाहरुख, गौरी खान, जूही चावला शामिल है l यह सभी कोलकाता टीम के मालिक है l 

Comments are closed.