कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद ब्लास्ट, 6 नागरिकों की मौत

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी के ढेर होने के बाद हुए एक विस्फोट में छह नागरिकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों और उनके संगठनों की पहचान की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के फौरन बाद कई नागरिक मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए, जहां एक विस्फोट में छह नागरिकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि विस्फोटकों को ढूंढे जाने तक नागरिकों से वहां नहीं जाने का अनुरोध किया गया था। इसके बावजूद भी नागरिक वहां पहुंच गए, तभी कुछ विस्फोटकों में विस्फोट हो गया,

जिसमें 1 की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया जहां उनमें से पांच की मौत हो गई।

Comments are closed.