नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए आज कहा की अब कर्मचारियों को अपने सेवानिवृत्त होने के बाद उनका पेंसन का पैसा अब सेवानिवृत्त होने के दिन ही उपलब्ध कराया जायेगा l इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों को PF ऑफिस मे धक्का नहीं खाना पड़ेगा l
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इसकी जानकारी आज संसद मे दी l उन्होने कहा की अवकाश प्राप्ति कोष निकाय, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने क्षेत्रीय कार्यालयों को सेवा ख़त्म होने के दिन ही पेंसन का निपटारा करने का निर्देश दिया है l साथ ही उन्होने कहा की जहा तक ग्रचुटी का सवाल है , नौकरी छोडने या सेवानिवृत होने के दिन से 30 दिनों के भीतर भुगतान करना अनिवार्य होगा l
वही सरकार PF निकासी और पेंसन जैसे सभी दावो के ऑनलाइन निपटने की व्यवस्था पर काम चल रहा है l अब जल्द ही यह हकीकत होगा और सभी के लिए कागजी करवाई समाप्त हो जाती है l इस से अंशधारको का तीन माह का समय कम लगेगा l इससे देश के करीब 48.85 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 55 .51 लाख पेंसन धारक है l
Comments are closed.