मुकेश छाबड़ा ने मीटू के चलते गवांई फिल्म

 बॉलीवुड : बॉलीवुड में मीटू का प्रभाव कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रहा है। दरअसल यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद जहां नाना पाटेकर जैसे कलाकार को फिल्म छोड़नी पड़ी है तो वहीं साजिद के हाथ से भी फिल्म चली गई, वहीं अब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के हाथ से भी फिल्म ‘किजी और मैनी’ जा चुकी है।

दरअसल फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने शुक्रवार को ही छाबड़ा को बतौर कास्टिंग डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म ‘किजी और मैनी’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके साथ ही फॉक्स स्टार ने ट्वीटर पर पोस्ट लिखा कि ‘एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते स्टार इंडिया कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों को बहुत गंभीरता से लेता है।

इसलिए फॉक्स स्टार स्टूडियोज फिल्म ‘किजी और मैनी’ के निर्देशक मुकेश छाबड़ा की सेवाओं को रद्द कर दिया है। उन्हें तब तक के लिए बाहर किया गया है, जब तक कि उनकी आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) उन पर लगे आरोपों की जांच पूर्ण नहीं कर लेती है।’ गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही छाबड़ा पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

यह अलग बात है कि छाबड़ा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था। इस तरह की कार्रवाई को देखते हुए लोगों ने अब यह कहना शुरु कर दिया है कि यदि जांच में आरोप झूठे पाए जाते हैं तो क्या जो नुक्सान छाबड़ा जैसे लोगों का होगा उसकी भरपाई क्या उन आरोप लगाने वाली महिलाओं या उनके समर्थकों से करवाई जाएगी?

दरअसल मीटू का गलत स्तेमाल करते हुए अपने पुराने मामले निपटाने के भी अब आरोप लगने लगे हैं, इसका दुरुपयोग हो रहा है और इसलिए इसके खिलाफ भी आवाजें उठने लगी हैं।

Comments are closed.