केंद्र सरकार ने 133 कामचोर नौकरशाहों पर की करवाई l

 

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अपनी नौकरी के दौरान सही काम नहीं करने वाले 133 नौकरशाहों के खिलाफ करवाई की l केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने इसकी जानकारी दी l जीतेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब मे यह जानकारी दी l साथ ही कहा की यह करवाई उस समीक्षा का हिस्सा है जो केंद्र सरकार ने अपने काम न करने वाले कर्मियों का पता लगाने के लिए की थी l  

उन्होने बताया की समूह ए के 30 और समूह बी के 103 नौकरशाह पर करवाइए की है l इस मामले मे मई 2017 तक यह लागु हो गये या लागु होने वाला है l सरकारी कर्मचारियों की सेवा की समीक्षा दो बार होती है पहली 15 साल बाद और दूसरी बार नौकरी के 25 साल बाद l 

 

Comments are closed.