सोच्चि : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि उनका देश साझा हितों की सुरक्षा और वैश्विक शांति एवं विकास बनाने के लिए चीन के साथ समन्वय और सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है।
पुतिन ने दोनों देशों के बीच उच्चस्तर की समग्र रणनीतिक साझेदारी की सरहाना की। पुतिन ने कहा, ‘दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच बनी समहतियों को लागू किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि उनका देश सभी स्तरों पर संपर्क बनाए रखने और सभी क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने के लिए चीन के साथ संयुक्त प्रयासों के इच्छुक हैं।
Comments are closed.