हल्द्वानी : पूनम हत्याकांड को पुलिस अब राजस्थान कनेक्शन से जोड़कर देख रही है। राजस्थान में भी इसी प्रकार की घटना घटित होने के बाद पुलिस की एक टीम वहां रवाना हो गई है। पुलिस पूनम हत्याकांड को भी उन्हीं अपराधियों द्वारा अंजाम देने का अंदेशा जता रही है।
बता दें कि मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले गोरापड़ाव चौराहे से कुछ ही दूरी पर रहने वाले लक्ष्मी दत्त पांडे की पत्नी पूनम पांडे व पुत्री अर्शा पांडे पर हमलावरों ने 27 अगस्त की रात हमला कर दिया था
जिससे पूनम की मौत हो गई थी, जबकि अर्शी बुरी तरह घायल हो गई थी। मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई, लेकिन वह भी इसका खुलासा नहीं कर पाई। बाद में हाईकोर्ट के निर्देश पर एसआईटी को जांच सौंपी गई।
इस बीच अर्शी का एक वीडियो अस्पताल से वायरल हुआ जिसमें वह अंकित के अलावा निहारिका व प्रियंका के नाम स्पष्ट रूप से लेती सुनाई दे रही थी।
इस मामले में पुलिस अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इधर बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व राजस्थान में भी इसी तरह की घटना घटित हुई है।
पुलिस उस घटना से भी पूनम हत्याकांड के तार होने का अंदेशा जता रही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में इससे पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं घटित हुई थी।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि चार फरार चल रहे हैं। हल्द्वानी पुलिस उन्हीं अपराधियों द्वारा राजस्थान की घटना व पूनम हत्याकांड को अंजाम देने की आशंका जता रही है। पुलिस का कहना है कि राजस्थान पुलिस के साथ इस लाईन में साथ काम किया जाएगा।
Comments are closed.