जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट शुरू करेगा कोरोनेशन अस्पताल में रोटी बैंक 22 से

देहरादून : जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सुमित कुमार ने कहा है कि ट्रस्ट के द्वारा निर्धन कन्याओं की शादी करना, स्वैच्छिक ब्लड कैम्प, निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन करना एवं निःशुल्क दवाई वितरण करना ,पर्यावरण संरक्षण तथा निर्धन व असहाय लोगों की भोजन व्यवस्था के कार्यक्रम आयोजित करती रही है ।

उन्होंने कहा कि इसी क्रम मे जब सरकारी अस्पतालों मे भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के आगे दो वक्त का भोजन जुटा पाना बेहद गम्भीर विषय है जिसको देखते हुए ट्रस्ट 22 अक्टूबर को कर्जन रोड़ स्थित सरकारी कोरोनेशन चिकित्सालय में रोटी बैंक शुरू किया जा रहा है।

यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि रोटी बैंक के अंतर्गत वहां पर भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों को तीनो टाइम का भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा और जो सामाजिक कार्य ट्रस्ट पूर्व मे करती आ रही है

उसे भी अब ट्रस्ट द्वारा बड़े पैमाने पर धरातल पर उतारा जायेगा और यदि उत्तराखंड के आम जनमानस से सहयोग प्राप्त हो होता है तो कोरोनेशन चिकित्सालय की तरह ही अन्य सरकारी अस्पतालों में भी यह निःशुल्क भोजन व्यवस्था की जाएगी । इस अवसर पर अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.