केप्टाउन : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप को लेकर एक बड़ा बयान अपनी टीम के लिए दिया हैं। जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी द्वारा दिए गए ऐसे बयान से फैन्स नाराज हो सकते हैं। क्रिकेट के मैदान पर फील्डिंग को नई परिभाषा लिखने वाले रोड्स का मानना है कि उनका देश विश्वकप नहीं जीत सकता है।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से चार बार विश्वकप खेलने वाले रोड्स ने कहा कि “एक प्रशंसक के रूप में विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के लिए मेरी सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं। हमें लगता है कि हम नम्बर-1 टीम हैं लेकिन यह विश्वकप हम नहीं जीत सकते। हम विश्वकप शुरू होने से पहले नम्बर-1 रैंकिंग में रह चुके हैं।
” उन्होंने कहा कि “मैंने चार विश्व कप खेले हैं। जिसमें दो सेमीफाइनल और एक क्वार्टर फाइनल शामिल है। 2003 में हम विश्व कप के दूसरे राउंड में भी नहीं पहुंच पाए थे। देखा जाए तो आईसीसी टूर्नामेंटों में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में विश्वकप से पहले एक प्रशंसक और पूर्व खिलाड़ी के रूप में मैं यह कहना चाहूंगा कि मौजूदा खिलाड़ियों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाना चाहिए।”
रोड्स ने आगे कहा कि अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन काफी हद तक परिस्थितियों पर भी निर्भर होगा। उनके अनुसार दक्षिण अफ्रीका उन पांच और छह टीमों में से है, जो फाइनल तक पहुंची तो विश्व कप की प्रबल दावेदार होगी। अब इंग्लैंड में उसका प्रदर्शन कैसा रहता है,
यह काफी हद तक हालात पर भी निर्भर करेगा।” एबी डिविलियर्स के बगैर विश्वकप को लेकर रोड्स ने कहा कि “पिछले कुछ समय से डिविलियर्स विभिन्न कारणों से अंदर बाहर होते रहे हैं। ऐसे में टीम को इसकी आदत हो गई है। अब डिविलियर्स की जगह नहीं भरी जा सकती है लेकिन अन्य खिलाड़ी अलग प्रकार का प्रदर्शन कर सकते हैं।”
Comments are closed.