मुंबई : पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर गुरुवार को तेल कंपनियों ने आम जनता को थोड़ी राहत दी है। आज पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे सस्ता किया गया हैं।
अब दिल्ली में पेट्रोल 82.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.58 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल कीमत 82.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
मुंबई में यह 88.08 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 84.44 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 81.27 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 81.01 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 85.88 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं दिल्ली में डीजल 75.58 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
मुंबई में इसकी कीमत 79.24 रुपए, कोलकाता में 77.43 रुपए, हरियाणा में 74.39 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 73.06 रुपए और चेन्नई में 79.93 रुपए प्रति लीटर है। पंजाब के जालंधर में आज पेट्रोल 87.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अमृतसर में पेट्रोल 88.53 रुपए, लुधियाना में 88.39 रुपए और पटियाला में 88.34 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
Comments are closed.