आमिर-अम‍िताभ को एकसाथ झुमते देख लोग भी झूमें

बॉलीवुड : यह पहला अवसर है जबकि बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट हीरो आमिर खान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” का गाना वशमल्ले र‍िलीज हुआ है, जिसमें ये दोनों कलाकार झूमते देखे जा रहे हैं।

इस प्रकार यह गाना बॉलीवुड के लिए ही नहीं बल्कि तमाम सिने प्रेमियों के लिए भी बेहद खास हो गया है क्योंकि इस गाने में पहली बार आमिर और अमिताभ संग-संग डांस करते नजर आए हैं। जहां तक गाने के बोल वशमल्ले का सवाल है तो इसका अर्थ ही दिल खोलकर नाचना और खुशी मनाना होता है, इसलिए भी यह खासा लोकप्रिय हो रहा है।

गाने के बोल की तरह ही आमिर और अमिताभ की जोड़ी खुशी से झूमती नजर आई है। इस स्पेशल नंबर को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया और गाने को आवाज दी है सुखव‍िंदर स‍िंह और व‍िशाल ने। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। यह फिल्म दीवाली के खास अवसर पर 8 नवंबर को र‍िलीज होगी।

Comments are closed.