करेली : वन परिक्षेत्र व थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिंगा पिपरिया के ग्राम खैरूआ के निवासी गोपी मेहरा के द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के क्रय विक्रय करने पर कार्यवाही करने संबंधी ज्ञापन वन परिक्षेत्र करेली तथा पुलिस थाना करेली को पीपुल फार
एनीमल्स के जिलाध्यक्ष व मानद पशु कल्याण अधिकारी भागीरथ तिवारी ने सौंपा श्री तिवारी ने अपने ज्ञापन में कहा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर का क्रय विक्रय ग्राम पंचायत लिंगा पिपरिया के ग्राम खैरूआ के निवासी गोपी मेहरा के द्वारा किया जा रहा है
जानकारी मिली है कि यह व्यक्ति पिछले कुछ माह से इस राष्ट्रीय पक्षी को पकडकर कुछ लोगों को विक्रय किया है तथा इसके द्वारा इस पक्षी के शिकार की जानकारी भी प्राप्त हो रही है
आपसे आग्रह है कि इस पंचायत के अंतर्गत व आने वाले आसपास के क्षेत्रों में बडी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर व वन्य प्राणी हिरण खरगोश आदि की भी संख्या होने पर इस क्षेत्र में शिकार की संभावना बनी हुई है।
अत: आपसे निवेदन है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर का क्रय विक्रय करने वालों के उपर वन्य जीव संरक्षण अधिनियिम के तहत व अन्य नियमों के तहत जांच कर कठोर कार्यवाही करें तथा इस क्षेत्र में वन्यप्राणियों का शिकार न हो यह भी सुनिश्चित करें।
ज्ञापन की प्रतिलिपि सचिव भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड फरीदावाद नई दिल्ली। मुख्य सचिव वन्यप्राणी मंत्रालय भोपाल। जिला वन मंडल अधिकारी नरसिंहपुर पुलिस अधिक्षक महोदय जी नरसिंहपुर को भी पेषित की गई।
Comments are closed.