नई दिल्ली : भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस इस सत्र में दूसरा चैलेंजर खिताब जीतने के साथ ही एटीपी की ताजा युगल रैंकिंग में आठ पायदान ऊपर आने के साथ ही 61 वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
वहीं महिला वर्ग में आईटीएफ खिताब जीतने के कारण भारत की ही प्रांजला येदापल्ली ने डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में 109 स्थान की छलांग लगाई है। प्रांजला अब 340वें स्थान पर पहुंच गयी हैं।
टीपी की सोमवार को जारी ताजा युगल रैंकिंग में पेस को 61 वां स्थान मिला है। वह भारतीय खिलाडिय़ों में रोहन बोपन्ना 30 और दिविज शरण एक पायदान नीचे 38 के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
इन तीनों के बाद जीवन नेदुचेझियन तीन पायदान ऊपर 73वें, पुरव राजा एक पायदान ऊपर 91वें, श्रीराम बालाजी एक पायदान ऊपर 103वें और विष्णु वर्धन तीन पायदान ऊपर 110वें नंबर पर हैं।
वहीं दूसरी ओर एकल रैंकिंग में भारत के ही युकी भांबरी शीर्ष 100 से बाहर होने के करीब हैं। वह तीन पायदान नीचे 100वें स्थान पर खिसके हैं। रामकुमार रामनाथन दो पायदान ऊपर 125वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विश्व स्तर पर एकल रैंकिंग में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है।
शंघाई मास्टर्स के विजेता नोवाक जोकोविच अब रोजर फेडरर की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। राफेल नडाल पहले की तरह शीर्ष पर काबिज हैं लेकिन उनके और जोकोविच के बीच अब केवल 215 अंक का अंतर है।
महिला एकल में अंकिता रैना अब भी नंबर एक भारतीय हैं। वह पांच पायदान ऊपर 201वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। युगल में प्रार्थना थोम्बारे 14 पायदान चढ़कर 133वें नंबर पर काबिज हो गयी हैं।
Comments are closed.