अखिलेश सरकार के समय के UPPSC नियुक्तियो की सीबीआई जाँच होगी : योगी l

लखनऊ: आज यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने विधानसभा मे एक बड़ा फैसला करते हुए ऐलान किया की 2012 के बाद की सभी UPPSC से हुई नियुक्तियों की जाँच की जाएगी l उन्होने अखिलेश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की उन्होने UPPSC का क्या हाल कर दिया है l ऐसे विश्वसनीय संस्था के उपर भी सवाल उठाये जा रहे है l योगी ने कहा की हम सभी नियुक्तियो की जाँच सीबीआई से करेंगे और सभी गड़बडियो को जनता के सामने लाया जायेगा और उनका खुलासा किया जायेगा l
योगी ने विधानसभा मे बजट पर चर्चा करते हुए कहा की हमे विरासत मे खाली खजाना मिला परन्तु हमने किसानों का 36 हज़ार करोड का क़र्ज़ माफ़ किया l उन्होने कहा की हमने अबतक का प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश किया है और आने वाले तीन वर्षो में तीन लाख पुलिसकर्मीयों की भारती करने वाले है l साथ ही कौसल विकाश योजना के द्वारा बड़ी संख्या में युवाओ को रोजगार देंगे l 

Comments are closed.