छिंदवाड़ा : वार्ड २३ के शारदा चौक में बनी हेल्थ क्लब की छत रातोरात तोडऩे का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष असगर वासू अली के नेतृत्व में पूर्व पार्षद कमल मंडराह के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में शिकायत की है।
पूर्व पार्षद कमल मंडराह ने बताया कि शारदा चौक में करीब १५ साल पहले विधायक एवं निगम निधि से 5 लाख रुपए की लागत से बना था। जिसका संचालन वार्डवासी कर रहे थे। जिसे १२ अक्टूबर क ी रात तोड़ दिया गया।
मंडराह ने बताया कि इस संबंध में जब वार्ड की पार्षद सरिता चौरे एवं पूर्व पार्षद मनोज चौरे से बात की गई तो उन्होने कहा कि ११ अक्टूबर को विधायक चंद्रभान चौधरी ने पुरानी छत तोड़कर नई छत बनाने के आदेश दिए हैं। जिसे निगम फंड से बनाया जाएगा।
नंता प्रतिपक्ष असगर वासू अली, रामकिशन पहाड़े, विष्णुपाल, कैलाश भारती, सोहन, पुष्पा मंडराह, शुभम मंडराह सहित कई लोगों ने जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विधायक एवं पार्षद द्वारा ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
जबकि निगम द्वारा उक्त कार्य की कोई स्वीकृति नहीं दी गई है। कांग्रेस पार्षद दल ने आचार संहिता के उल्लंघन मे ंशामिल अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ठेकेदार के विरूद्ध जांच करके कार्रवाई की मांग की है।
Comments are closed.