सरकार को किसानों के लिए समय नहीं : राहुल गाँधी

बासवाडा : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी बुधवार को राजस्थान के बासवाडा में आयोजित किसान आक्रोश आन्दोलन में कहा की उत्तर प्रदेश का किसानो का क़र्ज़ सरकार ने कांग्रेस के दबाव के कारन किया l उन्होने कहा की कांग्रेस सरकार दो राज्यों पंजाब और कर्नाटका में सरकार बनने के 24 घंटे के अन्दर किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया था जिस के कारन बीजेपी को भी उत्तर प्रदेश में क़र्ज़ माफ़ करना पड़ा l   

वही राहुल गाँधी ने GST पर भी कहा की बीजेपी सरकार को किसानो का दर्द सुनने और उनके बीच जाने का समय नहीं है , परन्तु रात को 12 बजे संसद बुलाने का समय है और GST लागु करने का भी समय है जो गरीबो के उपर लादा गया टैक्स है l  उन्होने कहा की सरकार संसद मे भी किसानों का मुद्दा उठाने का समय नहीं देती l यह सरकार गरीब विरोधी और अमीरों की सरकार है l 

 

 

Comments are closed.