कश्मीर में स्कूल पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी 217 बच्चे बचाय गए l

श्रीनगर: मंगलवार को पाकिस्तान ने सभी मानवता की हदे पर कर दी l उसने LOC से सटे 4 सेक्टर्स मे हैवी फायरिंग की और मोर्टार से गोले भी दागे l परन्तु कल पहली बार पाकिस्तान ने स्कूल को निशाना बनाते हुए यह फायरिंग की l 
फायरिंग के समय स्कूल मे बच्चे अपनी पढाई कर रहे थे , उसी वक़्त यह फायरिंग शुरु हो गई l यह स्कूल नौसेरा सेक्टर मे है और फायरिंग की वजह से नौसेरा के तेने सेक्टर में स्कूल मे 217 बच्चे फस गए l 
फायरिंग से सभी बच्चे बहुत दर गए l स्कूल प्रशासन ने जब इसकी सुचना पुलिस को दी तो पुलिस ने सभी बच्चो को सुरक्षित वह से निकला l सभी बच्चो को स्कूल से बुलेट प्रूफ गाडियों मे बैठकर स्कूल से बाहर निकला गया और उनको सुरक्षित उनके घर पहुचाया गया l पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से वह के लोगो मे बहुत रोष है और इस घटना की निंदा सभी जगह हो रही है l वही केंद्रीय गृहमंत्रालय के तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है l 
 

Comments are closed.