नरेंद्र को शहरी विकाश, तो स्मृति को मिला सूचना प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा l

नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना मंत्री पद छोडने के बाद उन का मंत्रालय दो लोगो को दिया गया है l शहरी विकाश मंत्रालय का प्रभार नरेंद्र सिंह तोमर को और सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय स्मृति ईरानी को दिया गया है l प्रधानमंत्री मंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस की जानकारी दी l

अभी अस्मृति ईरानी के पास  अभी टेक्सटाइल मंत्रालय था जिस के साथ उन को सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार भी सौपा गया है l वही नरेंद्र सिंह तोमर के पास ग्रामीण विकाश मंत्रालय का जिम्मा है जिसके साथ उनको शहरी विकाश मंत्रालय का भी अतरिक्त परभर दिया गया है l नायडू के पास इन इन दोनों मंत्रालयों का जिम्मा था l उनके अपने पद से इस्तीफा देने के बाद इन दोनों मंत्रालयों का बटवारा किया गया है l  

 

 

Comments are closed.