नायडू और गाँधी ने अपना नामांकन किया दाखिल l

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार नायडू और गाँधी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया l दोनों ने संसद भवन मे अपना नॉमिनेशन भरा l वेंकैया नायडू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लाल कृष्ण अडवाणी , सुषमा स्वराज सहित बहुत से बीजेपी के नेता साथ थे l वही गोपाल कृष्ण गाँधी के साथ सोनिया गाँधी , मनमोहन सिंह , के साथ बहुत से कांग्रेस के नेता शामिल हुए l
नॉमिनेशन भरने के बाद नायडू ने कहा की- मै नरेंद्र मोदी , अमित साह का आभारी हु l साथ ही उन सभी दलों का भी आभारी हु जो दल मेरा साथ दे रहे है l उन्होने कहा की मै संविधान के अनुरूप काम करूँगा और उसकी रक्षा करूँगा l उन्होने कहा की मै तो 2019 मे मोदी जी को जितना चाहता था परन्तु उन्होने मुझे यह नई जिम्मेदारी सौप दी l

Comments are closed.