देव आनंद में पूजा बॅनर्जी आशीष चैधरी की पत्नी की भूमिका करेंगी

कलर्स के देव आनंद में पूजा बॅनर्जी आशीष चैधरी की पत्नी की भूमिका करेंगी

कलर्स के धारावाहिकों में नया रंग, कलर्स जासूसी थ्रिलर सीरीज देव आनंद के प्रसारण के लिए पूरी तरह तैयार है। इस धारावाहिक में जिज्ञासु जासूस देव आनंद के जीवन पर ध्यान दिया जाएगा जो अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने के लिए गहन अवलोकन और समर्पण कौशल का उपयोग करेंगे। आशीष चैधरी को मुख्य किरदार निभाने की जिम्मेदारी दी गई है वहीं सुमोना चक्रवर्ती उसकी सहायक मीरा के रूप में दिखेंगी। एक और जाना पहचाना चेहरा अभिनेत्री पूजा बॅनर्जी भी धारावाहिक में शामिल होने के लिए तैयार है।

छोटे पर्दे पर वापसी कर रही पूजा महक की भूमिका निभाएंगी। महक देव आनंद की पत्नी है जो देव के व्यक्तित्व के अलग पहलू को दिखाने के लिए उसकी गंभीर एवं डार्क छवि को तोड़ेगी। देव आनंद की टीम में शामिल होने के बारे में पूजा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों से टेलीविजन से दूर रहना कोई सोच समझ कर लिया का निर्णय नहीं था। दरअसल मैं बांग्ला फिल्मों में बहुत व्यस्त रही। लेकिन मुझे देव आनंद में काम करने का प्रस्ताव मिला तो मैं मना नहीं कर सकी। यह पूरी तरह से अलग है और आजकल टेलीविजन पर दिखाए जा रहे दैनिक धारावाहिकों से हटकर है। महक के बारे में मुझे एक बात पसंद है कि वह एक पहेली है। बाहर से वह साधारण सी पत्नी नजर आ सकती है लेकिन उसके किरदार में कई दिलचस्प एवं अप्रत्याशित मोड हैं जो उसके किरदार में अचानक नजर आएंगे। इस धारावाहिक से मैं कलर्स परिवार में वापसी कर रही हूं। मैं एक बार फिर इस टीम के साथ काम करने के बारे में रोमांचित हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे प्रशंसकों और दर्शकों को देव आनंद में मेरा काम पसंद आएगा और हमेशा की तरह वे मेरा सपोर्ट करेंगे!’’
देव आनंद… आ रहा है कलर्स पर!

Comments are closed.