रेलवे भर्ती बोर्ड ने तारीखों की घोषणा को टाला

रेलवे : भर्ती बोर्ड  ने एक बार फिर 16 अक्टूबर, 2018 के बाद निर्धारित परीक्षाओं के लिए परीक्षा शहर और तारीख की घोषणा को टाल दिया है। ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार,

उन अभ्यर्थियों के लिए जानकारी 5 अक्टूबर, 2018 को जारी की जाएगी जिनकी परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद होगी। पहले इस जानकारी को 30 सितंबर तक जारी होना था लेकिन इसे अब 5 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है।

ध्यान रहे कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 10 सितंबर, 2018 को आरआरबी मोक टेस्ट लिंक जारी कर दिया है। इस मॉक लिंक की मदद से उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। मॉक लिंक की मदद से नीचे बताए गए तरीके से तैयारी कर सकते हैं।

आपने जिस क्षेत्र से आवेदन किया है, उस क्षेत्र के लिए आरआरबी की वेबसाइट को खोलें।
मोक टेस्ट फॉर सीबीटी प्रक्तिटिस लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको लॉगिन करना होगा। फिर आप तैयारी कर सकेंगे।

परीक्षा का माध्यम और मार्किंग स्कीम

परीक्षा कंप्यूटर आधारित सीबीटी होगी।

परीक्षा 90 मिनट की अवधि तक चलेगी जबकि दिव्यांग छात्रों को 120 मिनट्स मिलेंगे।

पेपर में सभी सेक्शंस के मिलाकर कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे।

कम से कम 40 फीसदी मार्क्स लाने वाले उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा को पास कर लेंगे। ओबीसी और एससी के लिए क्वॉलिफाइंग अंक 30-30 और एसटी के लिए क्वॉलिफाइंग अंक 25 फीसदी है।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी यानी एक गलत जवाब पर एक तिहाई नंबर कट जाएंगे और तीन सवालों का गलत जवाब देने पर एक नंबर कट जाएगा।

Comments are closed.