शिवपुरी : शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के एक स्कूल में बच्चों से नारे लगवाने वाले स्कूल संचालक पर न्यायालय के आदेश पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
इस स्कूल के संचालक ने बच्चों से मोदी तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने जब यह मामला कोलारस न्यायालय में न्यायाधीश के सम्मुख प्रस्तुत किया तो न्यायाधीश ने कहा कि प्रधानमंत्री संवैधानिक और देश के शीर्ष पद पर हैं। ऐसे में यह मामला देशद्रोह का बनता है।
न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने देशद्रोह की धाराएं बढ़ाई न्यायालय के आदेश पर स्कूल संचालक घनश्याम शर्मा को जेल भेज दिया गया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने स्कूल की मान्यता निरस्त करने के लिए कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है।
Comments are closed.