असीम मुनीर हो सकते हैं आईएसआई के नए प्रमुख

इस्लामाबाद : लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख बनाए जाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआई के मौजूदा प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल मुख्तार ने दिसंबर 2016 में आईएसआई के महानिदेशक का पद संभाला था। सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने सोमवार को सेवानिवृत्त होने वाले पांच जनरलों की जगह छह जनरलों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है।

इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक, पदोन्नति पाने वालों में मेजर जनरल नदीम जकी मंज, वाइस चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मेजर जनरल अब्दुल अजीज, मिलिट्री इंटेलीजेंस के महानिदेशक मेजर जनरल असीम मुनीर, मेजर जनरल सैयद मुहम्मद अदनान और फ्रंटियर कोर के महानिरीक्षक मेजर जनरल वसीम अशरफ शामिल हैं।

इस बात की संभावना ज्यादा है कि लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक नियुक्त किए जाएंगे।

Comments are closed.