फैक्टरियों को एनओसी के लिए ७ दिन की मोहलत

गाजियाबाद : एक बार फिर वायु प्रदूषण से गाजियाबाद की आबोहवा खतरनाक होने लगी है। इसकी रोकथाम के प्रशासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल प्रशासन ने क्षेत्रीय नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लिए बगैर चल रही औद्योगिक इकाइयों को एक सप्ताह का समय दिया है।

तय समय में एनओसी नहीं लेने पर उद्योगों को बंद कराया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला उद्योग केंद्र संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे। दिवाली से पहले प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। इस कारण बच्चे और बुजुर्ग बीमार होने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण के चलते हवा जहरीली होने लगी है।

पीएम-१० की मात्रा २६७ के स्तर पर रहा, जबकि पीएम-२.५ की मात्रा १२७ है। मानक के हिसाब से यह दो गुना ज्यादा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो आने वाले दिनों यह स्थिति और घातक साबित हो सकती है। हालांकि प्रशासन ने प्रदूषण की रोकथाम के उपाय अभी से शुरू कर दिए हैं।

Comments are closed.