जबलपुर, २८ सितम्बर : ऑन लाईन फार्मेसी के खिलाफ दवा विक्रेताओं ने शुक्रवार को अपना कारोबार पूरी तरह बंद रखा। शहर की सभी दवा दुकानें विरोध स्वरुप बंद रहीं। दवा व्यापारियों ने केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया और फिर कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौंपा। ऑल इंडिया ड्रगिस्ट एंड वैâमिस्ट एसोसिएशन के आहृवान पर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में देशभर की दवा दुकानों के साथ शहर की दवा दुकानें भी नहीं खुलीं।
मध्य प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम चंद धींग, राजीव सिंघल के निर्देश पर जबलपुर केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जबलपुर जिले की समस्त दवा दुकानें शतप्रतिशत बंद रहीं। संस्था के अध्यक्ष सुधीर बठीजा, सचिव डॉ. चंद्रेश जैन ने बताया कि ऑल लाइन फार्मेसी से आने वाली पीढ़ी का भविष्य खराब हो सकता है एवं ऑन लाइन से प्राप्त दवाईयों की गुणवत्ता में भी संशय की स्थिति रहेगी।
चूंकि यह काला कानून भारतवर्ष के ८.५० लाख केमिस्टों के भवष्यि से खिलवाड़ कर रहा है एवं एक केमिस्ट से लगभग ५ से ७ परिवारों का भरण-पोषण होता है। यह काला कानून आने वाले समय में बेरोजगारी व अत्याचार बढ़ सकता है।
शुक्रवार को जबलपुर के समस्त दवा विक्रेता प्रातः १० बजे से एकत्र होना चालू हो गये थे और दोपहर १२ बजे विशाल रैली के रूप में सिविक सेंटर, करम चंद चौक, ओमती, घंटाघर पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन जबलपुर के एसडीएम जे.पी. यादव को सौंपा एवं काले कानून के बारे में अवगत कराया।
रैली का प्रारंभ मुकेश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, जय प्रकाश माहेश्वरी, राजेश डेंगरा, आजाद जैन, राहुल बड़कुल आदि ने १११ काले गुब्बारे छोड़कर किया।
रैली को सफल बनाने के लिये आलोक, कोहली, संजय विश्नोई, मनोहर आहूजा, रोहित बुद्धराजा, सुभाष जैन, रमेश खत्री, विशाल जायसवाल, जयकिशन डेंगरा, समीर िंसघई, मनोज शर्मा, जितेन्द्र जैन (सिहोरा), नीरज नारद, अजय नेमा, बाबू सोहेब अंसारी, मनोज अरोरा, राकेश सोनी, सुनील सोनी, नंदलाल डेंगरा, आशेष तिवारी, राजेश सेठी, दीपक (बरगी), पारस जैन, सुधीर (मझगवां), प्रवीण मोदी, जितेन्द्र आदि उपस्थित थे।
इस रैली में लगभग ४०० केमिस्ट उपस्थित रहे। रैली के उपरांत सभी केमिस्ट साथी सिविक सेंटर पहुंचे और आमसभा में विस्तृत चर्चा की। अंत में संस्था के सचिव डॉ. चंद्रेश जैन द्वारा सभी केमिस्टों का सफल बंद के लिये धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
बॉक्स ………
वैâट ने भी सौंपा ज्ञापन …….
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (वैâट) की ओर से शुक्रवार २८ सितम्बर को देशभर में वालमार्ट – फ्लिप्कार्ट डील एवं रिटेल में १०० प्रतिशत एफडीआई का विरोध किया गया, वैâट जबलपुर चैप्टर द्वारा कलेक्टर ऑफिस जाकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने पहुंचे घनश्याम गुप्ता अध्यक्ष जबलपुर वैâट, दीपक सेठी उपाध्यक्ष जबलपुर वैâट, अमित जैन सचिव जबलपुर वैâट, दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारी सुधीर बठीजा, चंद्रेश जैन, राजेश डेंगरा, डिंडोरी दवा विक्रेता संघ के यासमीन खान, मोबाईल डीलर एवं टेलीकम्यूनिकेशन की तरफ से नितिन खंडेलवाल, कमला नेहरू व्यापारी संघ से धनंजय बाजपेई ने इस विषय पर एसडीएम को जानकारी दी।
Comments are closed.