कोटवारों का सम्मेलन दो अक्टूबर को भोपाल में

जबलपुर, २८ सितम्बर : मध्य प्रदेश कोटवार संघ द्वारा राष्ट्रपति महात्मा गांधी जयंति के अवसर पर २ अक्टूबर को भोपाल में शाहजहानी पार्क में ग्राम कोटवारों का विशाल राज्य सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रदेशभर के ग्राम कोटवार भाग लेंगे।

म.प्र. कोटवार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुंदर लाल झारिया ने बताया कि ग्राम कोटवारों की हो रही लगातार उपेक्षा को लेकर प्रदेशभर के कोटवार इस चुनावी साल में अपनी रणनीति बनाकर आगामी समय में आक्रोश व्यक्त करेंगे।

कोटवार संघ के सुंदर लाल झारिया, चौधरी सुजीत झारिया, अमृत लाल बहेरिया, अकलदास बैरागी, जगमोहन मोंगरे, नरेश दाहिया, राम सिंह भाटी, कामता प्रसाद, लीला बाई दाहिया, गणेश चढ़ार, प्रमोद दाहिया, अवधेश दाहिया,

अशोक झारिया, सुखलाल दाहिया, आशाराम दाहिया, मनोज झारिया, राम सजीवन दाहिया, धनीराम दाहिया, बृजेश झारिया ने समस्त ग्राम कोटवारों से अपील की है कि भापोल सम्मेलन में चलने हेतु एक अक्टूबर को जबलपुर स्टेशन पर एकत्रित हों जहां से भोपाल रवाना होंगे।

Comments are closed.