जबलपुर, २८ सितम्बर : महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती वर्ष २ अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है जबकि उनकी सहधर्मिणी कस्तूरबा गांधी की जयंती ११ अप्रैल २०१८ से शुरू हो चुकी है, इसके अंतर्गत त्रिवेणी परिषद द्वारा कई आयोजन किये जा रहे है।
१ अक्टूबर को दोपहर १ बजे से राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में नगर के समस्त शिक्षण व चित्रकला केन्द्रों से पोस्टर चित्रांकन के लिये विद्यार्थी आमंत्रित हैं जिसका विषय है- ‘‘गांधी युग की विशिष्ठ नारियाँ’’।
२ अक्टूबर को रानी दुर्गावती संग्रहालय कला वीथिका में सभी पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई जायेगी जिसका उद्घाटन दोपहर १२ बजे श्रीमती शुभदा पांडे प्रबंधक- शिक्षा समिति गो.से. महाविद्यालय की अध्यक्षता में होगा। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा।
एक बजे से शाम तक विभिन्न स्कूल, संगीत संस्थायें व महिला पुरूष मंडल क्रमवार भजनों से गांधी शास्त्री को स्वरांजलि देंगे। जन सामान्य शाम ७ बजे तक प्रदर्शनी देख सकेंगे।
उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुये त्रिवेणी परिषद के अध्यक्ष मिथलेश नायक ने बताया कि नवंबर माह से गांधी दम्पत्ति की जीवनी पर व्याख्यान शृंखला प्रारंभ होगी
जिसमें सर्वप्रथम इंदौर से श्रीमती संध्या बुराडे दम्पत्ति को आमंत्रित किया गया है। चित्राकंन संबंधी जानकारी अध्यक्ष मिथिलेश नायक से मो. नं. ९३०००७७२८९ पर प्राप्त की जा सकती है।
Comments are closed.