ऑस्ट्रेलिया के शॉर्ट ने खेली तीसरी सबसे बड़ी पारी

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के डार्सी शॉर्ट ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट में क्विंसलैंड के खिलाफ 148 गेंदों में ही 257 रनों की तूफानी पारी खेली। यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट (लिस्ट-ए और अंतरराष्ट्रीय की सबसे बड़ी पारी है, जबकि ओवरऑल तीसरी सबसे बड़ी पारी है।

उनसे आगे इंग्लैंड के अली ब्राउन और भारत के रोहित शर्मा हैं। ब्राउन ने 2002 में सरे के लिए 160 गेंदों में 268 रनों की पारी खेली थी। वह अब भी पहले नंबर पर हैं, जबकि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर श्री लंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली थी। लिस्ट-ए के रेकॉर्ड में रोहित दूसरे जबकि अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक पर हैं।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम ने शॉर्ट के दोहरे शतक से 47 ओवर में 387 रनों का स्कोर खड़ा किया। शॉर्ट ने अपनी पारी के दौरान रेकॉर्ड 23 छक्के और 15 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 173.65 का रहा। एक पारी में सबसे अधिक छक्के की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह रेकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित, क्रिस गेल और एबी डि विलियर्स के नाम है, इन तीनों ने 16-16 छक्के लगाए हैं।

रोचक बात यह है कि मैच में डार्शी तीसरे ओवर में बैटिंग करने आए तो उनकी टीम का स्कोर एक विकेट 19 रन था, जो कुछ ही देर में दो विकेट पर 23 रन हो गया। एक छोर पर जहां विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर शॉर्ट चौके-छक्के की बारिश कर रहे थे। उन्होंने 57वीं गेंद पर छक्के से अर्धशतक जबकि अगली 26 गेंदों यानी 83 गेंद में शतक लगा दिया।

इस बल्लेबाज ने 106 गेंदों में छक्के से 150 रन पूरे किए। उनका विकेट 46वें ओवर में गिरा, जबकि पूरी टीम 47 ओवरों में सिमट गई। मैथ्यू कुहनेमैन ने उनका विकेट लिया। उनके अलावा उनकी टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जवाब में क्विंसलैंड की टीम 42.3 ओवरों में 271 रन पर आउट हो गई।

लिस्ट-ए की 5 सबसे बड़ी पारियां

बल्लेबाज स्कोर मैच टीमें

अली ब्राउन (इंग्लैंड) 268 सरे बनाम ग्लैमोर्गन

रोहित शर्मा (भारत) 264 भारत बनाम श्री लंका

डार्शी शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया) 257 वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया बनाम क्विंसलैंड

शिखर धवन (भारत) 248 इंडिया-ए बनाम साउथ अफ्रीका-ए

मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 237* न्यू जीलैंड बनाम वेस्ट इंडीज।

 

Comments are closed.