डॉनल्ड ट्रंप के भाषण पर यूएन में लगे ठहाके

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनिया के दिग्गज नेता अपनी बात सामने रखते हैं पूरे विश्व की निगाहें उन पर होती हैं। आम तौर पर इन मंचों का माहौल गंभीर और औपचारिक होता है, लेकिन ट्रंप के भाषण के दौरान बुधवार को सभा में जोरदार ठहाके लगे।

100 से ज्यादा विश्व नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आत्म प्रशंसा वाले भाषण के कुछ ही मिनटों में हंसना शुरू कर दिया। हालांकि, अब ट्रंप ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि लोग उन पर नहीं हंस रहे थे,उनके साथ हंस रहे थे।
बता दें कि आमतौर पर इन मंचों पर होने वाले भाषण लिखित और पूर्व नियोजित होते हैं।

हालांकि, ट्रंप ने अपनी प्रशंसा से भरे भाषण में जब कहा कि उनकी सरकार ने किसी भी दूसरी सरकार से अधिक काम किया है तो विश्व के दिग्गज नेता अपनी हंसी नहीं रोक सके। विश्व के बड़े राजदूत और कद्दावर नेता दुनिया के सबसे ताकतवर देश के प्रेजिडेंट की इस आत्म-प्रशंसा के अंदाज हंसने से खुद को नहीं रोक पाए।

इसके बाद डॉनल्ड ट्रंप ने हंसने की घटना को फेक न्यूज करार देते हुए कहा,वो लोग मुझ पर नहीं हस रहे थे, बल्कि वह मेरे ही साथ हंस रहे थे। बता दें कि ट्रंप के अंग्रेजी भाषण का बहुत से प्रतिनिधियों ने अपनी भाषा में हेडफोन के जरिए अनुवाद सुना था।

जब ट्रंप अर्थव्यवस्था के रफ्तार पकड़ने और अपने कार्यकाल में सबसे अधिक काम होने की बात कर रहे थे तब ट्रांसलेशन सुन रहे कई नेता-राजदूत मुस्कुराते दिखे तो वहीं कुछ तो खुलकर ठहाके भी लगाना शुरु कर दिया।

Comments are closed.