मुनि तरुण सागर के सपने को साकार करने में जुटा जैन समाज

रांची : जैन समाज द्वारा क्षमावाणी पर्व को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा देने के लिए अभियान चलाया गया । इसके तहत प्रधानमंत्री को पूरे भारत से 1 लाख पत्र और रांची से 10,000 पत्र भेजा जा रहा है ।

मुनि तरुणसागर गुरूपरिवार एवं दिगम्बर जैन समाज रांची द्वारा क्षमावाणी को राष्ट्रीय क्षमावाणी पर्व के रूप में मनाने हेतु अभियान चलाया गया ।रांची के दिगम्बर जैन मंदिर में स्टाल लगाकर लोगों से समर्थन पत्र भरवाया गया साथ ही हर व्यक्ति से 10 लोगों से ऐसा समर्थन पत्र भरवाने की अपील की गयी ।

दिगम्बर जैन समाज के सह साचिव अजय गंगवाल ने बताया की क्षमा मांगने का एक वैज्ञानिक कारण भी है । आपसी बैर, कटुता खत्म हो तो कई गंभीर बिमारियों से हम बच सकते हैं । फिर किसी भी देश को ना सेना की आवश्यकता होगी और ना ही किसी अणु बम की ।

पूरी दुनिया खुशहाली से रह सकती है। एक छोटी सी माफ़ी, एक छोटी सी क्षमा दुनिया को खुशहाल कर सकती है । इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में प्रतिवर्ष मनाने से हर वर्ग, जाति, सम्प्रदाय के व्यक्ति आपस में क्षमा मांगकर आपसी कटुता को खत्म कर सकते हैं।

Comments are closed.