मोदी ने कहा गोरक्षा पर हिंसा बर्दास्त नहीं

नई दिल्ली : आज सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर गोरक्षा पर टिपण्णी करते हुए कहा की कुछ असमाजिक तत्व ने गोरक्षा को अराजकता फैलाने का माध्यम बना लिया है l देश मे इस तरह की गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं किया जायेगा l देश से इस का सौहार्द बिगड़ रहा है और देश की छवी प्रभावित हो रही है l सभी को इस की भर्त्सना करनी चाहिए l साथ ही उन्होने सभी राज्यों को इस पर सख्त करवाई करने की सलाह दी l 
मोदी की यह गोरक्षा पर लगातार तीसरी टिप्पणी की है l उन्होने कहा की गौ रक्षा के लिए कानून है और किसी को भी कानून अपने हाथ मई नहीं लेना चाहिए l मोदी नै कहा की कानून व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है और राज्यों को इसके खिलाफ कड़ी करवाई करनी चाहिए l साथ ही यह भी देखना चाहिए की कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी गौरक्ष के नाम पर न निकल रहे हो l 

Comments are closed.