दुबई : बाढ़ प्रभावित केरलवासियों के सहायतार्थ अलग-अलग देशों के 28 कलाकार 4 अक्टूबर से दुबई में अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनी में कलाकृतियों की बिक्री से होनेवाली आमदनी केरल राहत कोष में दान की जाएगी। प्रदर्शनी का आयोजन दुबई में रह रहीं दिल्ली की दो बहनों ने किया है।
‘टुगेदर वी कैन’ शीर्षक से आयोजित होनेवाली इस प्रदर्शनी में 28 कलाकारों की पेंटिग्स होंगी। प्रदर्शनी से जो भी आमदनी होगी उसे केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा। यासीर अल गेरगावाई ने आर्ट एक्जिबिशन का उद्घाटन किया।
यासीर की पहचान दुबई के आर्ट क्षेत्र में काफी सम्मानित है और वह मिनिस्ट्री ऑफ टॉलरेंस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर भी हैं। दुबई की गिनेवा रेस्तरां में प्रदर्शनी लगाई गई है। फुनन आर्ट्स एक एनजीओ है, जिसकी तरफ से यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है। शीबा खान और फराह खान नाम की दो बहनों ने इस एनजीओ की शुरुआत की।
नई दिल्ली से की दोनों बहनें पिछले 10 साल से दुबई में रह रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए इस प्रदर्शनी को आयोजित करने का उद्देश्य भावुक करनेवाला है। इस समय केरल बाढ़ की त्रासदी से गुजर रहा है और हम अपने स्तर पर कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं।
Comments are closed.