प्रेस्टीज स्कूल ने सीबीएसई वेस्ट ज़ोन में लहराया परचम

इन्दौर : प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. प्रकाश चौधरी ने बताया कि सीबीएसई वेस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता 13 से 17 सितंबर को भोपाल के रेड रोज स्कूल में आयोजित हुई, जिसमें राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश के 280 स्कूलों के लगभग 1780 बच्चों ने भाग लिया।

स्पर्धा में प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, उनमें से 5 स्वर्ण पदक व 1 रजत पदक के साथ वेस्टजोन में ओवरऑल चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया। खिलाड़ियों को सीबीएसई के प्रतियोगिता निर्णायक सम्मान सिंह व रेड रोज़ चैयरमेन सुमीत पोंडा ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया।

यह सभी खिलाड़ियों का चयन 13 से 18 नवंबर में बिजनोर में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस अवसर पर खेल अधिकारी अरुण कुमार पासवान ने खिलाडी व कोच गौतम लश्करी को बधाई दी।

Comments are closed.