अभिनेत्री मेल बी ने खुद को साबित किया योग्य मां

लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री मेल बी खुद को योग्य मां साबित करने के लिए ड्रग टेस्ट से गुजरी और बेदाग साबित हुईं। एक वेबसाइट द्वारा प्राप्त कानूनी दस्तावेजों के मुताबिक, मेल बी का ड्रग और अल्कोहल को लेकर 6, 7 और 10 सितंबर को तीन बार परीक्षण किया गया था और सभी किस्म के ड्रग को लेकर नतीजे नकारात्मक रहे।

इन परीक्षण के नतीजों से पता चलता है कि उनमें किसी भी प्रकार के ड्रग के अंश नहीं पाए गए, जिसमें अल्कोहल, मारिजुआना, कोकीन और एडिक्टिव पेनकिलर्स शामिल हैं। मेल बी ने इस आरोपो को कड़ाई से खारिज किया और अब परीक्षण के नतीजे भी इसकी पुष्टि करते हैं।

अब मेल बी बच्चे की कस्टडी प्राप्त करने के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी कराएंगी। मालूम हो कि ‘स्पाइस गर्ल’ की सदस्या ने बच्चे की कस्टडी को लेकर स्टीफन बेलाफोंटे से चल रही कानूनी लड़ाई के बीच अपने मामले को मजबूत करने के लिए यह परीक्षण कराया था।

इससे पहले उनके घर के घरेलू सहायकों में से एक ने उन पर शराबी और यौन व्यसनी होने का आरोप लगाया था और कहा था कि वे बच्चें को अपने पास रखने के लिए उपयुक्त नहीं होंगी।

Comments are closed.