जयपुर मानसरोवर लूट और हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

जयपुर : गुलाबी शहर जयपुर की मानसरोवर कॉलोनी में हुई लूट और लोमहर्षक हत्याकांड का खुलासा जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने किया है। मामले के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।

पुलिस ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह मध्यप्रदेश से आया था। वारदात के बाद पुलिस ने वारदात स्थल से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिर गुर्जर की थड़ी के पास सीसीटीवी में तीनों लुटेरों के फुटेज मिले। इसके बाद पुलिस ने तीनों की धरपकड़ के लिए दबिश शुरू की।

आरोपियों ने जयपुर की मानसरोवर कॉलोनी में रेणु पथ पर बीते शुक्रवार की रात एएसपी संजीव भटनागर की सास पुष्पा बिसारिया की हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया था। वारदात को मध्य प्रदेश के पारदी गैंग ने अंजाम दिया था।

वारदात में शामिल तीन आरोपियों में से दो आरोपी झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में जा छिपे थे, जबकि एक जयपुर-रतलाम ट्रेन में बैठकर फरार हो गया। पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी गई हैं। तीनों बदमाश घटना से एक दिन पहले न्यू सांगानेर रोड स्थित प्रधान वाटिका के पास सुमेर नगर कच्ची बस्ती में रुके थे।

Comments are closed.