चीन पहुंचा मांखुत तूफान

पेइचिंग : फिलीपींस और हांगकांग में तबाही मचाने के बाद मांखुत तूफान ने चीन के दक्षिणी ग्वांगडॉन्ग प्रांत में दस्तक दे दी है। इस तूफान से फिलीपींस में अब तक 62 लोगों की मौत हो गई है। तूफान ने जियांगमेन शहर के तट पर रविवार शाम दस्तक दी जो कि 162 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक अब तक 24.5 लाख लोगों को इलाके से सुरक्षित निकाल दिया गया है जबकि 48,000 से अधिक मछुआरों की नाव को बंदरगाह से बुला लिया गया है। 29,000 से अधिक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम रोक दिया गया है और 632 टूरिस्ट स्पॉट को बंद कर दिया गया है।

इससे पहले चीन के दो एयरपोर्ट पर 400 से अधिक उड़ानों का परिचालन रोक दिया गया था, जबकि तटीय रिजॉर्टों और स्कूलों को बंद कर दिया गया था। दक्षिण चीन के ग्वांगडॉन्ग, हैनान और ग्वाक्सी जुआंग स्वायत्त रीजन सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं जहां भारी बारिश हो रही है।

हैनान प्रांत के पर्यटन विभाग ने सभी पर्यटन स्थलों, स्कूलों और आउटडोर बिजनस को रविवार और सोमवार सुबह तक के लिए बंद कर दिया है। ग्वांगडॉन्ग ने भी ऐसी ही सतर्कता बरती है। ग्वांगडॉन्ग के सिविल अफेयर विभाग ने 3,777 आपात शेल्टर खोले हैं जो प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हैं।

ग्वांगडॉन्ग प्रांत ने तटीय इलाके में सेना को भेजा है और 1000 लाइफ बोट तैयार किए हैं। प्रांतीय मौसम विभागों ने मीडिया के जरिये तूफान को लेकर रियल टाइम जानकारी भेजी है। इसने साथ ही लोगों को फोन पर अलर्ट भेज रहा है।

Comments are closed.