फिल्म 2.0 को लेकर अक्षय के फैन्स हुए निराश

बॉलीवुड : के खिलाड़ी हीरो अक्षय कुमार पहली बार दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘2.0’ में आने वाले हैं। इस फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है, वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि अक्षय के फैन्स इस फिल्म को लेकर खासे निराश हो गए हैं।

वैसे इस बात की खुशी भी है कि पहली बार अक्षय कुमार सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। ऐसे में आखिर क्या वजह हुई जो कि अक्षय के फैंस को पसंद नहीं आई। तो आपको बतला दें कि टीजर में अक्षय के स्क्रीन प्रेजेंस की बात को लेकर उनके फैन्स निराश हुए हैं।

दरअसल, फैन्स को उम्मीद थी कि रजनीकांत की ही तरह अक्षय की भी धमाकेदार मौजूदगी और एंट्री दिखाई देगी, पर ऐसा नहीं हुआ। महज एक मिनट 31 सेकंड के इस टीजर में अक्षय की मात्र एक झलक देखने को मिलती है, जिससे उनके फैंस अपसेट हो जाते हैं।

इसलिए अक्षय के फैंस ने कहना शुरु कर दिया है कि आगे हम यह उम्मीद करते हैं कि टीजर की तरह फिल्म में भी ऐसा न हो, क्योंकि तब यह बहुत ज्यादा दु:खदायी होगा। दरअसल अक्षय के धमाकेदार ऐक्शन सीन्स देखने वालों को तो उसी की आदत पड़ी हुई है।

बहरहाल फिल्म आगामी 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है तभी खुलासा होगा कि अक्षय के फैंस खुश होते हैं या नहीं।

Comments are closed.