वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं इशांत

मुम्बई : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टखने में चोट के कारण आगामी वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इशांत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैचों के दौरान चोट लग लगी थी। इस चोट की वजह से इशांत कम से कम एक महीने के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं।

इशांत के चोटिल होने से भारत के आगामी सीरीज की तैयारियों पर भी प्रभाव पड़ सकता है। भारतीय टीम को एशिया कप के बाद ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इशांत टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं,

ऐसे में इशांत की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम की तैयारियों पर असर पड़ना तय है। वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर दो टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट 4 से 8 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। वहीं एकदिवसीय सीरीज की शुरूआत 21 अक्टूबर से होगी जबकि टी-20 से 4 नवंबर से खेली जाएगी।

ऐसे में उम्मीद है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब में जाने से पहले इशांत अपनी चोट से पूरी तरह उबर जाए। इस(के अलावा भारतीय टीम प्रबंधन भी ईशांत की चोट को गंभीरता से ले रहे हैं।

टीम प्रबंधन का मानना है घरेलू सीरीज में ईशांत भारतीय टीम के बहुत ही कारगर साबित होंगे। इसके अलावा इशांत अगर पूरी तरह से फिट रहते हैं तो आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वे भारतीय टीम के अहम सदस्य होंगे।

Comments are closed.