राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डाल पायेगे मंत्री नरोतम मिश्रा l

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के संसदीये कार्य मंत्री और जनसंपर्क मंत्री नरोतम मिश्रा की याचिका पर कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया और चुने आयोग के फैसले पर मुहर लगा दी l अब मिश्रा 17 जुलाई को होनेवाली राष्ट्रपति चुनाव मई वोट नहीं डाल पायेंगे l

चुनाव आयोग नै चुनाव के समय मंत्री द्वारा पेड न्यूज़ का मामला आने पर उस पर सुनवाई के बाद यह फैसला लिया था l उन पर चुनाव आयोग ने 3 सालों तक चुनाव लडने पर रोक लगा दी है और उन का निर्वाचन भी अमान्य कर दिया है l मिश्रा चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने के लिए कोर्ट का चकर कट रहे है अब हाईकोर्ट द्वारा उन की याचिका ख़ारिज करने के बाद वो सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे है l  

Comments are closed.