पीएचएल ने शुरुआती निविदा दाखिल करने की तिथि बढ़ाई

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सरकारी हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी पवनहंस लि. (पीएचएल) के विनिवेश के लिए आरंभिक निविदा दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। नागरिक विमानन मंत्रालय के मुताबिक ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) की तिथि को बढ़ाकर 19 सितंबर 2018 कर दिया गया है, जबकि पहले अंतिम तिथि 12 सितंबर थी।

मंत्रालय ने 11 सितंबर को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोटिस में कहा, “पीएसएल की रणनीतिक विनिवेश के लिए ईओआई दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 19 सितंबर 2018 कर दिया गया है। नोटिस में कहा गया, इसके साथ ही अन्य सभी गतिविधियों की भी समय सारिणी इसके अनुसार बदल जाएगी।

केंद्र सरकार ने 13 अप्रैल को चॉपर सर्विस कंपनी में अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ आमंत्रित किया था। विनिवेश के ईओआई को आमंत्रित करने वाला प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) 13 अप्रैल को प्रकाशित किया गया था,

इसी दिन सरकार ने पहले पीआईएम को वापस लिया था। इस कंपनी में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 51 फीसदी है, जबकि ओएनजीसी की हिस्सेदारी बाकी की 49 फीसदी है।

Comments are closed.