नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बाद दिल्ली सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके सुबह छह बजकर 28 मिनट पर आए।
अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने भी इसकी पुष्टि की। एनसीआर में पिछले 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके आए हैं। हालांकि कहीं से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
इससे पहले रविवार (नौ सितंबर) को शाम चार बजकर 37 मिनट पर हरियाणा के झज्जर जिले में झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 आंकी गई थी। दिल्ली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है।
कई बार एनसीआर में झटके लग चुके हैं, मगर भूकंप से बचाव के लिए सरकारी स्तर से न जनजागरूकता अभियान धरातल पर दिख रहे हैं और न आपदा प्रबंधन से अन्य जानकारियां।
Comments are closed.