स्पाइस जैट की दिल्ली से शिरडी उड़ान अक्टूबर से

जालंधर : ‎विमानन कंपनी स्पाईस जैट अक्टूबर से नई दिल्ली से शिरडी तक की सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। ऐसे में उत्तर क्षेत्र के श्रद्धालुओ के लिए शिरडी जाना और भी आसान हो जाएगा।

अभी मुंबई से सड़क के रास्ते शिरडी पहुंचने में पांच घंटे और औरंगाबाद एयरपोर्ट से शिरडी पहुंचने में तीन घंटे लगते हैं।

स्पाइस जैट के प्रवक्ता ने बताया ‎कि एक आंकड़े के मुताबिक रोजाना लगभग 80 हजार श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरडी हवाई अड्डे का 1 अक्टूबर को उदघाटन कर सकते हैं। पिछले सप्ताह ही नागर विमानन महानिदेशालय (डी.जी.सी.ए.) से शिरडी हवाई अड्डे को व्यावसायिक परिचालन का लाइसैंस मिला है।

Comments are closed.